jda-employees-took-pledge-of-goodwill

जेडीए कर्मचारियों ने ली सद्भावना की प्रतिज्ञा

जोधपुर,जेडीए में गुरूवार को सचिव जयनारायण मीणा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई। सचिव द्वारा जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिन 20 अगस्त को हर वर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 20 अगस्त शनिवार को राजपत्रित अवकाश होने से गुरूवार को सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर उपसचिव राकेश शर्मा,उपायुक्तगण, निदेशकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews