Doordrishti News Logo

जोधपुर, बनाड़ क्षेत्र में जेसीबी में तोडफ़ोड़ करने और उसके चालक से नगदी छीन कर ले जाने का केस पुलिस ने दर्ज किया है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले अरशद खान पुत्र रशन खां ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार वह गुरूवार को बनाड़ रोड पर जेसीबी लेकर खड़ा था। तब छोटूरा, मुकेश आदि आए और मारपीट करने लगे। इन लोगों ने पत्थर फेंंक कर जेसीबी के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने अब नामजद बदमाशों की तलाश आरंभ की है। दूसरी तरफ लूणी पुलिस ने बताया कि शुभदंड निवासी भगवानसिंह राजपुरोहित ने श्रवणराम, जयराम, रमेश आदि पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।,

ये भी पढ़े :- एटीएम में स्टील की पत्ती डालकर रूपए निकालने वाले 2 शातिर को पकड़ लाई पुलिस

Related posts: