jashne-sheen-kaf-nizam-will-be-organized-in-qatar

क़तर में होगा जश्ने-शीन काफ़ निज़ाम का आयोजन

जोधपुर,उर्दू साहित्य में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले मशहूर शाइर और आलोचक शीन काफ़ निज़ाम की साहित्यिक सेवाओं के लिये दोहा, क़तर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था “कारवाने-उर्दू”जश्ने-शीन काफ़ निज़ाम” का आयोजन करेगी। संस्था के अध्यक्ष अतीक़ अंजर ने बताया कि 26 मई को होने वाले इस जश्न के तहत एक अंतरराष्ट्रीय मुशाइरे का आयोजन किया जायेगा जिसमें दुनिया भर से उर्दू के प्रसिद्ध शाइर शामिल होंगे। इसके साथ ही निज़ाम को उर्दू शाइरी की सेवाओं के लिये लाइफ़ टाइम अवार्ड दिया जायेगा। अवार्ड के तहत उन्हें नक़द पुरस्कार भी दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें- साहित्य कुल भूषण सम्मान से सम्मानित हुए जोधपुर के साहित्यकार राव दंपती

उल्लेखनीय है गत वर्ष रावलपिंडी से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका “चहार सू ” ने निज़ाम पर विशेषांक प्रकाशित किया जिसका उर्दू साहित्य जगत में विशेष स्वागत हुआ। निज़ाम को इससे पूर्व भी अनेकों अवार्ड मिल चुके हैं, जिनमें केन्द्रीय साहित्य अकादमी सम्मान, राष्ट्रीय इक़बाल सम्मान,भाषा भारती सम्मान,राजस्थान गौरव सम्मान, संस्कृति सौरभ सम्मान,मारवाड़ रत्न आदि प्रमुख हैं। निज़ाम की शाइरी और आलोचना से संबंधित एक दर्जन के क़रीब किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी किताबों का अंग्रेज़ी,मराठी, गुजराती,राजस्थानी सहित अनेक भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।निज़ाम का नाम उर्दू के प्रमुख उत्तर आधुनिक आलोचकों में आता है। वे अब तक लंदन,फ़्रांस,पेरिस, सीरिया, दुबई,अबुधाबी,शारजाह आदि अनेक देशों की साहित्यिक यात्रा कर चुके हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews