जोधपुर, विश्वकर्मा सांस्कृतिक रंगमंच एवं जांगिड़ समाज जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर स्थित विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट रामसुख शर्मा एवं सह संयोजक एडवोकेट भारत भूषण शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरियां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शहर विधायक मनीषा पंवार, प्रमुख रसिया श्रीपंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल जायलवाल, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के नरेश दम्मीवाल, हरिश दम्मीवाल, पुखराज पलोल, भगवानराम फौजी, जिलाध्यक्ष गोविन्दराम पाटवा, पार्षद नरेश जोशी, फतेहराज माकड़ और मंजु शर्मा उपस्थित हुए। भारतभूषण शर्मा ने बताया कि इस दौरान फागोत्सव के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भजन व होरी गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी सहित मंजु डागा और समाज के देवीलाल छङिया, एडवोकेट रामदेव जांगिड़, बाबुलाल नागल, नीरु झीटावा, मीरा झाला, बाल कलाकार छोटु झाला, सावित्री बरड़वा, संतोष जांगिड़ व प्रियंका शर्मा ने होरी गीत, कविताएं और चुटकुले आदि प्रस्तुत किए। एडवोकेट रामसुख शर्मा ने पंच देवों की फाग स्तुति, राधाकृष्ण की होरियों की प्रस्तुति दी तथा बुरा न मानो होली है की तर्ज पर समाज के लोगों को उपाधियों से सुशोभित किया। बाल कलाकार कृपाली शर्मा और गोरांज शर्मा ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।

स्नेह मिलन के दौरान आयोजक मंडल की ओर से शहर विधायक मनीषा पंवार, लोको पायलट मुकेश छड़ीया जिन्होंने कुछ दिन पूर्व ट्रेन रोककर गर्भवती महिला और बच्ची की जान बचाई थी को कोविड-19 में उत्कृष्ट सेवा देने वाले रामदीन शर्मा, उत्तम कुलरियां, सत्यनारायण मांकड़ सहित अतिथियों, पार्षदगणों और आयोजक मंडल सदस्यों का साफा पहनाकर, शाॅल व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आयोजक मंडल के एनके दायमा, एडवोकेट राकेश शर्मा, रविंद्र जांगिड़, शंकरलाल सिलग, धर्मेंद्र बरड़वा, महेंद्र भाकरेचा, नरेंद्र सिलग, घेवर राजा, विक्रम बरड़वा, खींयाराम भदरेचा, अर्जुन सुथार सहित दुर्गेश शर्मा, दिनेश शर्मा, भुराराम जांगिड़, लक्ष्मीकांत शर्मा, विशनाराम जांगिड़, ईश्वर मांकड़, महेश मांकड़, विनोद जांगिड़, भंवरलाल झाला, खीवराज फौजी, संजय बुढल, पंकज सिंघवी, मनोज जांगिड़ और सोमदत्त दम्मीवाल सहित मातृशक्ति ने भाग लिया।