Doordrishti News Logo

जयपुर,कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार और राजस्थानी सिनेमा विकास संगठन की ओर से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित राजस्थानी सिनेमा महोत्सव के सम्मान समारोह में राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री राजस्थानी क्वीन के नाम से प्रसिद्ध नेहाश्री सिंह को जयमाला स्मृति उत्कृष्ट नायिका सम्मान देकर सम्मानित किया गया है। मीडिया से रूबरू हुई नेहाश्री ने कहा कि मैं सबसे पहले धन्यवाद देना चाहती हूं राजस्थानी फिल्मों के सभी डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर को जिन्होंने अपनी फिल्मों में मुझे अभिनय करने का मौका दिया। मैं इस समारोह के आयोजकर्ताओं का भी आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने मुझे इस समारोह में मेरे द्वारा तांडव, कजराली नखराली जैसी अनेकों राजस्थानी फिल्मों में किए गए बेहतरीन अभिनय के लिए जयमाला स्मृति उत्कृष्ट नायिका सम्मान से सम्मानित किया। सबसे ज्यादा उन सभी राजस्थानी भाषा प्रेमियों को दिल से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने हमेशा से मुझे सपोर्ट किया और मेरी फिल्मों को देखा, मुझे इतना प्यार दिया, आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ और सिर्फ आप सभी के अपार प्यार की वजह से हूं। आप सभी अपना यह आशीर्वाद मुझ पर सदा यूं ही बनाए रखना और राजस्थानी फिल्मों को देखते रहना।