Doordrishti News Logo

जेल प्रहरी फिर संदेह में,बंदी के पास मिली हीटर स्प्रिंग व डाटा केबलें

  • जोधपुर केंंद्रीय कारागाह
  • बंदी का आरोप जेल प्रहरी ने दी थी
  • पुलिस ने शुरू की जांच

जोधपुर,देश में सबसे सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली जोधपुर जेल में एक बार फिर बंदी के पास में हीटर स्प्रिंग और डाटा केबलें बरामद हुई हैं। बंदी ने एक जेल प्रहरी पर इसका आरोप लगाया कि उसी ने उपलब्ध कराई है। जेल प्रशासन ने बंदी के पास से 10 हीटर स्प्रिंग और 6 डेटा केबल को बरामद किया है। जिस पर रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें अब पड़ताल आरंभ की गई है।

ये भी पढ़ें- परिवार शादी समारोह में गया अज्ञात चोर सोना चांदी ले गए

रातानाडा पुलिस ने बताया कि जेल प्रहरी राजेश मीणा की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि 5 जून की सुबह के समय एक प्रहरी जेताराम वार्ड नंबर 11/2 के पास में लघुशंका के लिए गया था। तब एक बंदी की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई। बंदी के पास में दस हीटर स्प्रिंग और छह डाटा केबलें मिली। इस पर बंदी प्रतापनगर के जाकिर हुसैन कॉलोनी छोटी ईदगाह निवासी सालीम उर्फ टिड्डी पुत्र सलीम के खिलाफ अवांछिय सामग्री रखने का मामला दर्ज करवाया गया। बंदी सालीम ने पूछताछ में जेल प्रशासन को जानकारी दी कि यह सामग्री उसे एक अन्य जेल प्रहरी चंद्रशेखर वार्ड 13/2 ने उपलब्ध करवाई है। रातानाडा थाने में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की गई है। घटना में जांच रातानाडा थाने के सब इंस्पेक्टर भंवरसिंह की तरफ से जा रही है। जेल प्रहरी की संदिग्ध भूमिका की भी जांच की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: