जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति,11अगस्त को लेंगे शपथ
नई दिल्ली, जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन गए। एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया।
एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले,जबकि संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट ही मिले।15 वोट को रद्द हुए। जगदीप धनखड़ मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। नए उपराष्ट्रपति धनखड़ 11 अगस्त को शपथ लेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसदों में से 725 ने मतदान किया।
संसद के दोनों सदनों को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 788 होती है, जिसमें उच्च सदन की आठ सीट खाली हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र थे। तृणमूल कांग्रेस के 36 सांसदों में केवल 2 सांसदों ने वोट डाले। तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह मतदान से दूर रहेगी। उसके दोनों सदनों को मिलाकर कुल 39 सांसद हैं।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 93 प्रतिशत सांसदों ने मतदान किया। 50 से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया।
जगदीप धनखड़ को कई विपक्षी पार्टियों ने भे समर्थन दिया। चुनाव से एक दिन पूर्व शुक्रवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी जगदीप धनखड़ को रालोपा की तरफ से समर्थन दिया। बसपा सुप्रीमो मायावती,तेलगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू,बीजेडी के वाईएसआर ने भी समर्थन की घोषणा की थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews