रक्षाबंधन 30 अगस्त को भद्रा के बाद मनाना ही शुभ रहेगा

जोधपुर,रक्षाबंधन 30 अगस्त को भद्रा के बाद मनाना ही शुभ रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रश्न शास्त्री पंडित एसके जोशी ने आगामी 30 अगस्त श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन पर्व को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को स्पष्ट किया है। उन्होंने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त बहनों के लिए रात्रि 9:02 से लेकर रात्रि 11:36 तक है। इस काल मे भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का अत्यंत शुभ व श्रेष्ठ समय रहेगा।

यह भी पढ़ें – नगर पालिका बालेसर सत्ता के अध्यक्ष 65 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हालांकि 31 अगस्त को भी सूर्योदय में पूर्णिमा तिथि रहेगी परंतु वह सूर्योदय के 58 मिनट तक रहेगी अतः उस दिन रक्षा सूत्र बांधने का शुभ दिन नहीं रहेगा 30 अगस्त को भादरा के पश्चात प्रदोष काल में रात्रि 9:02 के पश्चात ही रक्षाबंधन का पर्व शास्त्र संवत रहेगा।

दूरदृष्टि न्यूज की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews