युवतियों में संस्कार होना जरूरी- प्रवेश आर्या

जोधपुर,कन्या भ्रूण हत्या रोको व बेटी बचाओ आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या व संयोजक प्रवेश आर्या ने कहा है कि युवतियों में संस्कारों की कमी होने की वजह से वे मनचले युवकों के प्रेमप्रसंग जाल में फंसती हैं, उसी का परिणाम है कि आजकल प्रेम विवाह होने के बाद युवतियों की हत्या कर उनके शरीर के टूकड़े फ्रिज व शूटकेस में डाले जा रहे हैं,यह जघन्य अपराध है। ऐसा करने वाले शख्स को कठोर कानूनी दंड मिलना चाहिए। आर्य समाज ऐसा कृत्य करने वाले का घोर विरोध करता है। यह बात उन्होंने रविवार को सुमेर स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

ये भी पढ़ें- आरपीएफ ने ग्रामीणों को पशुधन बचाने के प्रति किया जागरूक

उन्होंने कहा कि लड़कियों में अच्छे संस्कार देना बहुत जरूरी है। इससे वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने पर ध्यान दे सकेगी। पीसीएन डीटी स्टेंडर्ड कमेटी हरियाणा की सदस्य पूनम आर्या ने कहा कि आर्य समाज अब युवा के साथ युवतियों को भी अच्छे संस्कार देने पर जोर दे रहा है। आर्य युवक परिषद व आर्य वीर दल के माध्यम से आर्य समाज अब तक हरियाणा,रोहतक,दिल्ली,उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में करीब 50 हजार से अधिक आर्य वीरांगना (युवतियां) को चरित्र निर्माण शिविर के माध्यम से सेल्फ डिफेंस व वैदिक सभ्यता,संस्कृति व संस्कार दे चुकीं हैं।

ये भी पढ़ें- खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश आर्या ने कहा कि इसी कड़ी में आर्य वीर दल जोधपुर द्वारा कन्या चरित्र निर्माण व योग शिविर लगाया गया है। इसमें जोधपुर के अलावा शिवंगज, बालोतरा,पाली,जालोर सहित अन्य शहरों से 135 कन्याएं आवासीय शिविर में भाग ले रही है। इसमें 13 साल से ऊपर की कन्याओं को जुड़ो-कराटे,बॉक्सिंग,जिम्नास्टिक, योगासन,प्राणायाम के साथ वेदपाठ, राष्ट्रीय भावना,अनुशासन,नैतिक शिक्षा का वैदिक विद्वानों द्वारा पाठ पढ़ाया जाएगा।

कन्याओं को अनुभवी महिला प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान आर्य वीरांगना दल जोधपुर की संचालक हिमांशी आर्या,अध्यक्ष लीला भाटी, शिविर संयोजक डॉ.लक्ष्मण सिंह आर्य,आर्य वीर दल जोधपुर अध्यक्ष हरीसिंह आर्य,संचालक उम्मेद सिंह आर्य के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews