आईपीएस रोशन मीणा वेस्ट एडीसीपी,प्रतीक सिंह एसीपी ईस्ट

जोधपुर(डीडीन्यूज),आईपीएस रोशन मीणा वेस्ट एडीसीपी,प्रतीक सिंह एसीपी ईस्ट। शहर में दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें जोधपुर कमिश्नरेट वेस्ट के एडीसीपी अब रोशन मीणा होंगे,एसीपी आईपीएस प्रतीक सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व लगाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे जोधपुर

सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व हेमंत कलाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व में लगाया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक वृत नीम का थाना सीकर रोशन मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर के पद पर लगाया है। यह लिस्ट संयुक्त शासन सचिव डॉक्टर धीरज कुमार सिंह की तरफ से जारी की गई है।