जोधपुर, सूरसागर क्षेत्र के सोढो की ढ़ाणी निवासी बॉलीवुड बाल कलाकार सिद्धार्थ सिह सोलंकी को एसडीआर एफ (राज्य आपदा प्रतिसाद बल) के सेनानायक आईपीएस पंकज चौधरी ने बुधवार को अपने दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर एसडीआरएफ बल की एफ कम्पनी द्वारा कायलाना झील पर आयोजित एक लाईव डेमो कार्यक्रम मे सूरसागर क्षेत्र के नन्हे बालक सिद्धार्थ सिह सोलंकी के बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर प्रमोद सिह की शिवा पॉवर प्रोडेक्सन के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म ‘रहीम (द वॉन लूजर)’ जिसमे उतरते हुऐ कलाकार कबीर जिऑन है में सलेक्शन होने पर खुशी जाहिर करते हुऐ राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पंकज चौधरी ने सिद्धार्थ को माला पहनाकर अभिनन्दन कर बधाई देते हुऐ लम्बी उम्र के साथ सफलता का आर्शिवाद दिया।
बॉलीवुड में जोधपुर का नाम रोशन करने पर खुशी जाहिर की इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि देश की सेवा सर्वोपरि है सबको देश सेवा में आगे रहना चाहिए। सिद्धार्थ को भविष्य में आगे बढ़ते हुऐ अपना नाम उज्जवल करने का आर्शिवाद दिया। इस मौके पर अंजुम ताहिर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, आरपीएस मुकेश चावड़ा सहायक कमांडेंट प्रथम बटालियन आरएसी, गुलाबा राम कंपनी प्रभारी, रोशन अली कंपनी कमांडर, युवा उधमी विनोद सिंघवी, भंवर लाल भील पार्षद वार्ड दो, विशाल सांखला पार्षद वार्ड तीन सहित कई लोग उपस्थित थे।
>>> दुर्गा सप्तशती के देव्याअथर्वशीर्ष शक्रादय स्तुति का विशेष बीज मंत्रों संपुट द्वारा हवन
