उम्मेद अस्पताल के पूर्व चिकित्सकों को स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रण
जोधपुर,उम्मेद अस्पताल के पूर्व चिकित्सकों को स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रण। उम्मेद अस्पताल के 85 वर्ष पूर्ण होने पर 9वां दशक जन्मोत्सव समारोह मनाया जा रहा है।इसके लिए डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक, उम्मेद अस्पताल के सेवानिवृत अधीक्षक एवं सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षकों को सम्मानित कर,उम्मेद अस्पताल के जन्मोत्सव समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। अस्पताल अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ.पीके गुप्ता एवं डॉ अरविन्द माथुर का माला पहनाकर एवं मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। समारोह में की जाने वाली गतिविधियों से पूर्व अधिकारियों को अवगत करवाया गया। डॉ.अफ़ज़ल हकीम ने बताया कि वर्तमान प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ दिलीप कच्छावा के नेतृत्व में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही है।
इसे भी पढ़िए- पांच गुना लाभांश का लालच देकर 25 लाख ऐंठे,परेशान होकर निवेशक ने दी जान
आयोजन में आए पूर्व अधिकारियों द्वारा अस्पताल प्रशासन को इस समारोह के लिए शुभकामनाएं दी तथा अस्पताल के साप्ताहिक समारोह में आने का निमन्त्रण स्वीकारा। समस्त वरिष्ठ चिकित्सकों ने समारोह में आयोजित होने वाली शैक्षणिक गतिविधीयों के संबंध में मूल्यवान सुझाव दिये। आयोजन में होने वाली गतिविधियों के बारे में अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के डॉ. रिजवाना शाहीन,डॉ.कल्पना मेहता, डॉ.बीएस जोधा तथा शिशु औषध विभाग के डॉ मनीष पारख,डॉ राकेश जोरा के साथ समस्त उपस्थित चिकित्सकों ने आयोजन में आए पूर्व चिकित्सको से विचार-विमर्श किया आयोजन के संबंध मे सुझाव लिए।
पूरी कहानी यहां पढ़िए- डायमंड जेवरात चुराकर भागा शातिर नौकर बिहार से गिरफ्तार
इस आयोजन में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. पीके गुप्ता,डॉ अरविन्द माथुर के साथ पूर्व अधीक्षक उम्मेद अस्पताल डॉ. बीडी गुप्ता,डॉ.डीआर डाबी,डॉ.नरेन्द्र छंगाणी,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.लक्ष्मी सचदेवा,डॉ एचवी सिंह,डॉ. सुमित्रा बोड़ा,डॉ.जयश्री शर्मा,डॉ. शशि व्यास के साथ पूर्व नर्सिंग अधीक्षक प्रवेश मल्होत्रा,अचलाराम पूनड़,उमा व्यास,शकुन्तला पुरोहित एवं नन्दा कुमारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews