जांच अधिकारी पर 27 हजार लेने का आरोप
- नाबालिग के सुसाइड प्रयास का मामला
- महिला कांस्टेबल पर मामला रफादफा करने का आरोप
- छह दिन बाद पिता ने दी रिपोर्ट
जोधपुर,जांच अधिकारी पर 27 हजार लेने का आरोप।जिला पूर्व में एक किशोरी ने 3 मई को सुसाइड का प्रयास किया था। जिस पर उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। छह दिन तक बेटी के अस्पताल में उपचार में व्यस्त रहने वाले पीडि़त पिता ने अब बनाड़ थाने में मामले के जांच अधिकारी पर 27 हजार रुपए लिए जाने और एक महिला कांस्टेबल द्वारा मामला रफादफा किए जाने का दबाब बनाने का केस दर्ज करवाया है। जिसमें पुलिस ने अब अनुसंधान आरंभ किया है।
यह भी पढ़ें – बेटी रेप और मर्डर में फंस चुकी है.. खाते में चार लाख डालो
बनाड़ थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी का एक प्रकरण गत साल दर्ज हुआ था। जिसमें दो तीन लोगों को नामजद किया गया था। मगर मामले की जांच जसाराम नाम के पुलिस अधिकारी के पास थी। जांच के नाम पर पुलिस अधिकारी ने उससे 27 हजार रुपए मांगे थे। पीडि़त बेटी के सामने जसा राम को दो हजार दिए गए। दो दिन बाद जांच अधिकारी ने शेष 25 हजार की मांग की तो वह भी दे दिए गए।
इस प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और आरोपियों के दबाव में रही। सुरताराम और भंवरलाल नाम के शख्स द्वारा भी धमकियां दी जा रही थी। एक महिला कांस्टेबल ने मामले को रफादफा करने और वकीलों के चक्कर में नहीं पडऩे की सलाह दी। जांच नहीं होते देख उसकी पुत्री ने 3 मई को आत्महत्या का प्रयास किया। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसका उपचार चल रहा है। वह इलाज में व्यस्त होने के चलते नहीं आ सका। बनाड़ थाने में अब धमकाने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने अग्रिम जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews