ऋण योजनाओं में स्वरोजगार के लिए साक्षात्कार 24 व 25 को
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।ऋण योजनाओं में स्वरोजगार के लिए साक्षात्कार 24 व 25 को। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की ऋण योजनाओं एनएसएफडीसी/एनएसटीएफडीसी, एनएसकेएफडीसी/एनडीएफडीसी, एनबीसीएफडीसी योजना के ऑनलाईन ऋण आवेदन 31 दिसंबर,2024 तक आमंत्रित किये गये थे।
इस खबर को पूरा यहां से पढ़ें – पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का ग्रामीण क्षेत्र दौरा
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुजा निगम की विभिन्न राष्ट्रीय निगमों में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति,स्वच्छकार वर्ग,विषेषयोग्यजन एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों द्वारा ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था उनका साक्षात्कार/स्क्रीनिंग जिला स्तरीय अप्रेजल कमेटी द्वारा अटल सेवा केन्द्र,जिला परिषद के सामने, कचहरी परिसर में 24 से 25 फरवरी, तक मूल दस्तावेज आधार कार्ड,जनआधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र,वाहन लाईसेन्स, राषन कार्ड,आय प्रमाण पत्र आदि की जांच करके लिया जायेगा।
अनुजा निगम जोधपुर की परियोजना प्रबन्धक मनमीत कौर ने बताया कि जिला स्तरीय अप्रेजल समिति द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों में से आवंटित लक्ष्यों के अनुसार आशार्थियों का चयन मुख्य सूची एवं प्रतीक्षा सूची के लिए किया जायेगा। आशार्थियों को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होते समय समस्त मूल दस्तावेज एवं एक-एक फोटो प्रति साथ में लानी है।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे अनुसूचित जाति वर्ग (एनएसएफडीसी स्कीम) के लिए तथा दोपहर 2 बजे अनूसचित जनजाति वर्ग (एनएसटीएफडीसी स्कीम) के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे। इसी प्रकार 25 फरवरी को प्रातः10 बजे अन्य पिछडा वर्ग (एनबीसीएफडीसी स्कीम) व विषेष योग्यजन वर्ग (एनडीएफसीसी स्कीम) तथा दोपहर 2 बजे स्वच्छकार/सफाई कर्मचारी वर्ग (एनएसकेएफडीसी स्कीम) के लिए साक्षात्कार होंगे।