अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह का खुलासा 97.44 किलो डोडापोस्त बरामद,तीन तस्कर पकड़े

  • एमपी से लाया गया डोडा-पोस्त
  • निजी बस और कार जब्त

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह का खुलासा 97.44 किलो डोडापोस्त बरामद,तीन तस्कर पकड़े। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिला विशेष टीम (डीएसटी) जोधपर पश्चिम व पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 97.44 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। साथ ही मादक पदार्थ सप्लाई में प्रयुक्त निजी ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस व एक किआ सोनेट कार को जब्त किया है। मादक पदार्थ मध्यप्रदेश के नीमच से जोधपुर लाया जा रहा था।

डीएसटी को मध्यप्रदेश से जोधपुर शहर में बस के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के सप्लाई करने की सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार पाल रोड से गुलिस्ता जाने वाली रोड, भादू मार्केट क्षेत्र में कल्पना ट्रेवल्स की एक बस खड़ी है,जिसमें डोडा पोस्त भरा रखा है तथा सप्लाई लेने हेतु एक व्यक्ति कार लेकर मौके पर पहुंच चुका है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए जिला विशेष टीम के प्रभारी महेन्द्र कुमार द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक को अवगत करवाया गया। तत्पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मौके पर दबिश दी गई।

सड़क हादसे में बाइक के पीछे बैठे सवार की मौत

भादू मार्केट में पुलिस की रेड 
पुलिस टीम द्वारा भादू मार्केट पहुंचकर एक आसमानी रंग की बस नम्बर तथा उसके सामने खड़ी काले रंग की किआ सोनेट कार को चिन्हित कर निगरानी में लिया। पुलिस को देखकर बस में सवार तीन व्यक्ति सकपका गए,जिन्हें मौके पर ही रोककर बस की तलाशी लेने पर उसके अंदर चार बड़े प्लास्टिक के कट्टो में 97.440 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला।

एमपी से लाए,जोधपुर में सप्लाई करना था 
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह डोडा पोस्त नीमच (मध्यप्रदेश) से जोधपुर सप्लाई किया जा रहा था तथा प्रति कट्टा तय राशि पर अवैध रूप से माल की तस्करी की जा रही थी। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों महादेवन नगर सांगरिया निवासी दिनेश पुत्र लक्ष्मण,कबीर नगर तुलसी कॉलोनी निवासी अब्दुल मजीद पुत्र इलमदीन और जाजीवाल धोरा,बनाड़ निवासी हरदेव राम विश्नोई पुत्र दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें हरदेव राम बिश्नोई सप्लाई लेने पहुंचा था। वह श्रीगंगानगर में दो मामलों में वांछित है।