अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा के एनआईएस कोच की ट्रेनिंग पूरी कर जोधपुर लौटने पर स्वागत
जोधपुर(डीडीन्यूज),अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा के एनआईएस कोच की ट्रेनिंग पूरी कर जोधपुर लौटने पर स्वागत। राजस्थान की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी मनीषा प्रजापत ने हाल ही में साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) एकेडमी, पटियाला,पंजाब से एनआईएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स) कोच कोर्स की ट्रेनिंग पूरी की है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद उनके जोधपुर लौटने पर परिवार और क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसे भी पढ़िए – हत्या के मामले में वांटेड 40 हजार का अपराधी और 25 हजार का मादक द्रव्य तस्कर गिरफ्तार
मनीषा प्रजापत ने खेल जगत में न केवल राजस्थान,बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अब कोचिंग क्षेत्र में कदम रखते हुए उन्होंने एनआईएस से कोचिंग का प्रोफेशनल प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो भविष्य में खेल प्रतिभाओं को तराशने में सहायक सिद्ध होगा। उनकी इस उपलब्धि पर जोधपुर स्थित उनके निवास पर उत्सव का माहौल रहा।
स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में शुभचिंतक,खेल प्रेमी, समाजसेवी और परिजन उपस्थित थे। सभी ने मनीषा को पुष्पहार पहना कर, मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मनीषा ने कहा कि उनका सपना है कि राजस्थान के दूर-दराज क्षेत्रों की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे लाया जाए और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए।