international-nurses-day-celebrated

अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस मनाया

जोधपुर,स्वास्थ्य सेवा में नर्सिंग शिक्षा व नर्सेज़ की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है। मरीज़ों के उपचार में एक दक्ष नर्स व उसकी शिक्षा को मूर्त रूप देने में शिक्षक की निस्वार्थ सेवा और समर्पण को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। हर साल 12 मई को दुनियां भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस मनाया जाता है। यह दिन सभी नर्सिंग संवर्ग की सेवाभाव का सम्मान करता है और उनके योगदान को रेखांकित करता है। यह दिन ख़ास इसलिए है कि इसी दिन आधुनिक नर्सिंग को प्रोफेशनल आयाम देने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। इसलिए इंटरनेशनल काउन्सिल ऑफ़ नर्सेज़ ने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाने के लिए चुना।

ये भी पढ़ें-जोधपुर के 565वें स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न मनोहारी कार्यक्रम

इस अवसर पर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर द्वारा शुक्रवार को नर्सेज़ सप्ताह के अंतिम दिवस पर डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कालेज सभागार में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नर्सेज़,विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय द्वारा 10 वर्ष पूर्ण करने पर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर से प्रशिक्षित होकर देश विदेश में विभिन्न राजकीय संस्थाओं में स्थायी सेवायें देने वाले जीकोन स्टार फेस्ट का साफा पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नर्सिंग महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस व जोधपुर स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा व विशिष्ट अतिथि नरपत सिंह कछवाहा,उपाध्यक्ष राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल,प्रभारी भारत सेवा संस्थान,विशेष अतिथि डॉ दिलीप कछवाहा प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर एवं चारों अस्पतालों के अधीक्षक डॉ राजश्री बेरा,डॉ विकास राजपुरोहित,डॉ अफजल हकीम व डॉ सीआर चौधरी व नर्सिंग स्कूल एमजी हॉस्पिटल के प्रिंसिपल मोहम्मद साबिर थे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व फ्लोरेंस नाइटिंगेल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। मंचासीन अथितियों का नर्सिंग महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर मोमेन्टो प्रदान कर सम्मान किया। कुंती देवड़ा ने अपने उदबोधन में सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जनहित में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुचाने की अपील की। नरपत सिंह कछवाह ने सभी नर्सेज़ व विद्यार्थियों को दक्षता के साथ मरीज सेवा व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी योजना का लाभ सभी को मिले इस पर जोर दिया। डॉ दिलीप कछवाह ने राज्य सरकार द्वारा आवंटित बजट से नर्सिंग महाविद्यालय के लिए शीघ्र ही छात्रावास शुरू करने के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें- आईएनआईएफडी का फैशन शो आयोजित

महाविद्यालय द्वारा नर्सेज़ सप्ताह के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का भी सम्मान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न आयोजित गतिविधियों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के 2019 बेच के निलय द्वारा लाइव कॉन्सर्ट प्रस्तुत किया जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीएससी व पोस्ट बेसिक बीएससी व एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा शानदार नृत्य, गायन व नाट्य प्रस्तुत कर स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

नर्सेज़ सप्ताह के दौरान सुमि मैथ्यू, सुरेंद्र चौधरी, विवेक कुमार,सगुफ्ता सैय्यद,पुष्पराज व सभी फेकल्टी व विद्यार्थियों ने सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत मे मुरली धर शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन मंजू शर्मा व पवन कुमार ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews