interlocking-work-in-progress-train-services-canceled-due-to-doubling-work

इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर, दोहरीकरण कार्य से रेल सेवाएं रद्द

जोधपुर,पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मण्डल पर न्यू कटनी जं. स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य एवं इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार कार्य के चलते कुछ रेल सेवाएं प्रभावित या रद्द रहेंगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा 18 व 25 सितम्बर को व 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 20472, पुरी- बीकानेर रेलसेवा 21 व 28 सितम्बर को व 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 18573, विशाखपट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा 22 व 29 सितम्बर को रद्द रहेगी।इसी तरह गाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशाखपट्टनम रेल सेवा 24 सितंबर को व 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews