65वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

जोधपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नादड़ा कलां के संयोजन में 65वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए।

आज के परिणाम इस प्रकार रहे

दलीय स्पर्धा में :

19 आयुवर्ग छात्र

जोधपुर ने कोटा को 2-0 से व बाड़मेर ने अलवर को 2-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

17 आयुवर्ग छात्र में

जयपुर ने अजमेर को 2-1 से व जोधपुर ने कोटा को 2-0 से हराकर फाइनल मै प्रवेश किया।

19आयुवर्ग छात्रा

जयपुर ने जोधपुर को 2-0 से व अजमेर ने पाली को 2-0 से हरा कर फाइनल में प्रेवश किया।

17आयुवर्ग छात्रा

जयपुर ने जोधपुर को 2-0 से व अजमेर ने अलवर को 2-0 से हरा कर फाइनल मै प्रवेश किया। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में चल रही छह दिवसीय राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में राज्य के 23 जिलों के 17 व 19 आयुवर्ग के 400 से अधिक प्रतियोगी भाग ले रहे हैं।
65 वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रधानाचार्य एवं संयोजक प्रेम देवी कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews