विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए रोचक मुकाबले

ऐश्वर्या कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

जोधपुर,ऐश्वर्या कॉलेज की वार्षिक खेलकूद सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रोचक मुकाबले हुए। खेलकूद संयोजक नवीन जोशी ने बताया कि क्रिकेट के दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। पहला मुकाबला वाणिज्य संकाय व विधि संकाय के बीच खेला गया जिसमें विधि संकाय की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में कला संकाय की टीम ने विज्ञान संकाय की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को विधि संकाय व कला संकाय के बीच खेला जायेगा।

दौड़ प्रतियोगिता के संयोजक डॉ प्रवेश भण्डारी ने बताया कि कुल 21 छात्रों व 10 छात्राओं ने शिरकत की जिसमें छात्र वर्ग में वाणिज्य संकाय के साहिल ने प्रथम व विनय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में वाणिज्य संकाय की भावना अग्रवाल ने प्रथम व विज्ञान संकाय की खुशी कंवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें- प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बनाये लजीज व्यंजन

interesting-competitions-in-various-competitions

लम्बी कूद प्रतियोगिता कि संयोजक प्रशान्त रामावत ने बताया कि 17 प्रतियागियों ने शिरकत की जिसमें वाणिज्य संकाय के साहिल प्रथम व विज्ञान संकाय के पप्पूराम गोदारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं में विज्ञान संकाय की गुलाब कंवर ने प्रथम और दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वॉलीबाल के संयोजक डॉ जसवन्त शर्मा ने बताया कि छात्रों की कुल 5 व छात्राओं की 3 टीमों ने भाग लिया जिसमें छात्र वर्ग में विज्ञान संकाय की टीम प्रथम व वाणिज्य संकाय की टीम द्वितीय स्थान पर रही। छात्राओं में कला संकाय की टीम विजेता एवं वाणिज्य संकाय उपविजेता रही।

ये भी पढ़ें- मनमोहक मेहन्दी लगाई,बैडमिन्टन में हुए कड़े मुकाबले

रंगोली प्रतियोगिता की समन्वयक हेमलता नाथावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 टीमों ने शिरकत की जिसमें विज्ञान संकाय विजेता एवं वाणिज्य संकाय की टीम उपविजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता की संयोजक डॉ नन्दिनी जोधावत ने बताया कि कुल 25 प्रतियोगियों में वाणिज्य के जयेश थानवी विजेता व प्रबन्ध संकाय के पुलकित सेठी उपविजेता रहे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews