module: a; ?hw-remosaic: 0; ?touch: (0.35555556, 0.35555556); ?modeInfo: ; ?sceneMode: Auto; ?cct_value: 0; ?AI_Scene: (-1, -1); ?aec_lux: 137.0; ?hist255: 0.0; ?hist252~255: 0.0; ?hist0~25: 0.0; ?

छात्र खोखो में हुए रोचक मुकाबले

68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

जोधपुर,छात्र खोखो में हुए रोचक मुकाबले। 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में द्वितीय चरण के मुकाबले 15 से 19 सितंबर तक सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में आयोजित हो रही है। जिसमें अंडर 17/19 वर्ष छात्र आयु वर्ग की खोखो प्रतियोगिता के लीग मैचों का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़िए – ब्राजील के कलाकारों ने सीखे राजस्थान की लोककला के रंग

खोखो अंडर 17/19 वर्ष छात्र आयु वर्ग की 30 विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। दूसरे दिन मुकाबले में क्वार्टर फाइनल रोमांचक मेचों का आयोजन हुआ। शारीरिक शिक्षक रामाराम चौधरी ने बताया कि 17/19 वर्ष छात्रा आयु वर्ग के मेचों का कल आयोजन होगा।