खातीपुरा की जगह पुनः जयपुर से चलने लगी इंटरसिटी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। खातीपुरा की जगह पुनः जयपुर से चलने लगी इंटरसिटी। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक विस्तारित जोधपुर- जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपर फास्ट ट्रेन का जयपुर तक संचालन बहाल कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – बाड़मेर-जोधपुर से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 22977/ 22978,जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का पिछले वर्ष 1 दिसंबर से 32 ट्रिप के लिए खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया गया था। विस्तार अवधि पूरी होने के पश्चात ट्रेन का मंगलवार से खातीपुरा की जगह जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालन बहाल किया गया है।