Doordrishti News Logo

एटीएम कार्ड बदल कर लोगों से ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग को यूपी से दबोचा

  • तीन पहले जोधपुर में दिया था वारदात को अंजाम
  • दर्जन भर वारदातें कर चुका

जोधपुर, कमिश्ररेट की खांडा फलसा पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर रूपए निकाल देता था। इस बारे में गत 17 अगस्त को एक प्रकरण थाने में दर्ज हुआ था। आरोपी अंतरराज्यीय ठग है और दर्जन से ज्यादा वारदातें कर चुका है। तीन वारदातें करना स्वीकार किया है। आपराधिक रिकार्ड चेक किया जा रहा है। एक प्रकरण में चालान भी हो रखा है।

थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि नाईयों का चौक सिटी पुलिस निवासी सोनू सैन 16 अगस्त को बालवाड़ी चौराहा पर बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पर रूपए निकलने आया था। तब उसकी मदद के नाम पर एक शख्स ने कार्ड बदल दिया और खाते से 75 हजार रूपए निकाल लिए थे। इस पर पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल भंवरलाल,जयप्रकाश, कांस्टेबल सुरेश विश्रोई, रेवतराम, मगराम, मांगीलाल एवं रमेश की गठित करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। थानाधिकारी भाटी ने बताया कि प्रकरण में अब उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद मेंं श्रीराम नगर निवासी अमन कुमार पुत्र अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया।

एटीएम से अंजान लोगों को फांसता

पूछताछ में सामने आया कि वह बड़े शहरों में एटीएम के ईदगिर्द घूमता रहता है। जिस शख्स को एटीएम से रूपए निकालने में बाधा आती तो उसकी मदद के बहाने कार्ड को बदल देता और दूसरे अन्य एटीएम थमा देता था। जानकारी में सामने आया कि उसने दिल्ली के संगम विहार, फिरोजाबाद यूपी एवं जयपुर के वैशाली नगर में वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद शहर छोड़ देता है।

एक प्रकरण में हो रखा चालान

थानाधिकारी भाटी ने बताया कि आरोपी ने साल 2020 में जयपुर में 1 लाख 70 हजार 740 रूपए एटीएम बदल कर निकाले थे। जिसमें गिरफ्तार होने पर चालान पेश किया गया था।

चेहरे पर रूमाल अथवा मास्क लगाता

आरोपी अपनी पहचान को छुपाने के लिए चेहरे को छुपाने के लिए मास्क एवं रूमाल का इस्तेमाल करता है ताकि कोई उसे पहचान नहीं पाए। बाद में वह मदद के नाम पर एटीएम कार्ड को बदल देता था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews