इंटर फ्रंटियर लॉन टेनिस प्रतियोगिता संपन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),इंटर फ्रंटियर लॉन टेनिस प्रतियोगिता संपन्न।फ्रंटियर मुख्यालय,सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के तत्वावधान तथा महानिरीक्षक एमएल गर्ग के नेतृत्व में इंटर-फ्रंटियर लॉन टेनिस प्रतियोगिता-2025 सरदार क्लब रातानाडा में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के सभी फ्रंटियर एवं मुख्यालयों की कुल 17 टीमों के लगभग 80 अधिकारी खिलाड़ीयों,टीम प्रबंधकों एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 सितम्बर को हुआ था तथा 23 सितम्बर को समापन समारोह आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान कुल 51 मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला महा निरीक्षक (मुख्यालय),नई दिल्ली एवं पंजाब फ्रंटियर के मध्य खेला गया, जिसमें महानिरीक्षक (मुख्यालय) नई दिल्ली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
सालावास-लूनी ट्रैक पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिंग्नलिंग का कार्य पूरा
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीमा सुरक्षा बल की खेल भावना,अनुशासन एवं देश सेवा के जज्बे की सराहना की और विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान करते हुए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बलों में न केवल शारीरिक सुदृढ़ता आती है बल्कि आपसी सौहार्द और टीम भावना भी मजबूत होती है।
इस अवसर पर महानिरीक्षक एम एल गर्ग,फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल,जोधपुर ने कहा कि खेल गतिविधियाँ बल के जवानों को ऊर्जा,अनुशासन एवं एकजुटता प्रदान करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।