स्कार्पियो से जानबूझकर मारी टक्कर, हत्या प्रयास में केस दर्ज

देर रात दुर्घटना का मामला

जोधपुर, शहर के रातानाडा सब्जी मंडी इलाके में गुजरी रात स्कार्पियो की टक्कर लगने से तीन युवक घायल हो गए थे। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता लगा कि यह दुर्घटना जानबूझकर की गई है। पुलिस ने एक पीड़ित की रिपोर्ट पर हत्या प्रयास में केस बनाया है। हमलावरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को देर रात मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस में दी रिपोर्ट में रातानाडा हरिजन बस्ती निवासी आकाश पुत्र किशोर पंडित की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

स्कार्पियो से जानबूझकर मारी टक्कर, हत्या प्रयास में केस दर्ज

इसमें बताया कि रात करीब 11 बजे मोटर साइकिल पर नीलू व आकाश अपने कुछ साथियों के साथ सब्जी मंडी के पास एक मोड़ पर आए थे। ये सभी आपस में कुछ बात कर ही रहे थे कि एक स्कॉर्पियो ने सड़क़ पर खड़े युवकों को उछाल दिया। अस्पताल में भर्ती दोनों युवकों का आरोप है कि चेतन वैष्णव व पंकज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें जान से मारने की नीयत से अपनी गाड़ी चढ़ा दी। उनकी तरफ से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया जाएगा। घायलों नीलू और चेतन ने बताया कि चेतन वैष्णव व पंकज के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। उन्हें मारने के लिए चेतन ने अपनी स्कॉर्पियो का सहारा लिया। इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews