यात्रियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत फूड स्टॉलों का विशेष निरीक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),यात्रियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश। उत्तर पश्चिम रेलवे,जोधपुर मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा”अभियान के अंतर्गत जोधपुर,बाड़मेर एवं भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर “स्वच्छ भोजन पहल” के तहत फूड स्टॉलों का विशेष निरीक्षण किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस निरीक्षण में स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक की टीम शामिल थी। निरीक्षण दल ने फूड स्टॉलों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता,स्वच्छता,पैक्ड आइटम्स की लेबलिंग,कर्मचारियों की वर्दी,कचरा प्रबंधन तथा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गहन जांच की।

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार से

निरीक्षण के दौरान जोधपुर स्टेशन पर अधिकांश स्टॉलों की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बाड़मेर स्टेशन पर समग्र स्वच्छता सराहनीय रही तथा भगत की कोठी स्टेशन पर भी व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई।

निरीक्षण दल ने समग्र रूप से तीनों स्टेशनों पर फूड स्टॉलों की स्थिति को संतोषजनक बताया। सभी स्टॉल संचालकों को यात्रियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।