अधिकारियों को नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
जोधपुर,अधिकारियों को नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिला व समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को विद्युत व पेयजल से जुड़े कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – ऑटो चालक घर की छत से गिरा, अस्पताल में मौत
बैठक में जिला कलक्टर ने पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, राजस्व विभागों के लंबित प्रकरणों,जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण जिले के संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की सूचना, कोर्ट केस की प्रगति, नामांतरण सहित भूमि रूपांतरण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। अग्रवाल ने उपस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकाारियों, तहसीलदारों को नियमित रूप से क्षेत्रीय भ्रमण एवं निरीक्षण पर जाने सहित संबंधित डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाईलिंग के माध्यम से कार्यो को सम्पादित करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने माह में अधिक से अधिक फाईलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हफ्ते में तीन बार विद्युत, पेयजल संबंधी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की ली समीक्षा बैठक
जिला कलक्टर अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों की प्रगति, स्कूल,आंगनवाडी, स्वास्थ्य केन्द्र एंव ग्राम पंचायत में पेयजल की स्थिति, जल जीवन मिशन के अधीन विभिन्न गांवों की आईएमआईएस साईट पर प्रविष्ठियों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यो को त्वरित गति एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सिंह,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय रतन लाल योगी,अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय सुनीता पंकज, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम प्रहलाद सहाय नागा,अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर द्वितीय श्वेता कोचर सहित जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी,तहसीलदार,पीएचईडी विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews