Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा के आदेशानुसार आगामी दिनों में प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम खराब होने के पूर्व अनुमान को देखते हुए जिले के विभिन्न राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले के विभिन्न राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों का उपचार चल रहा है तथा कई मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। मौसम खराब होने के कारण विद्युत व्यवस्था में कुछ समय का अवरोध इन मरीजों के लिए विपरीत प्रभावकारी होगा।

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए समस्त चिकित्सा संस्थानों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करवाने तथा आपातकालीन परिस्थितियों पर वैकल्पिक व्यवस्था जिसमें डीसी जनरेटर सेट, इनवर्टर आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाने तथा वर्तमान में उपलब्ध डीजी जेनरेटर काफी समय से उपयोग में नहीं लिया गया है तो इनकी आवश्यक जांच कर ठीक करवाये जाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े :- काजरी में किसानों को मिलेंगे गुणवत्तापूर्ण वानिकी के पौधे