जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने गुरूवार को बोरानाडा संस्थागत क्वारंटीन सेन्टर, कुड़ी संस्थागत क्वारंटीन सेन्टर एवं निजी अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिेशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बोरानाडा क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण किया।
उन्होंने सेन्टर में उपलब्ध बैड्स, आक्सीजन, दवाईयां, पीने के पानी एवं सफाई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने इस सेन्टर को कोविड केयर सेन्टर के रूप विकसित करने के लिए समस्त मूलभूत सुविधाए विकसित करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर कुड़ी पहुुचे तथा वहां संस्थागत क्वारंटीन सेन्टर के रूप में विकसित करने के लिए भवन में व्यवस्थाएं देखी व वहां संबंधित अधिकारियों को समस्त मूलभूत व आवश्यक सुविधाए सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलेक्टर पाल रोड स्थित श्रीराम अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि निजी अस्पताल कोविड व नाॅन कोविड मरीजों के लिए अलग अलग ओपीडी संचालित करे, ताकि कोविड संक्रमण का फैलाव न हो। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लाभ को ध्यान में न रखकर कोविड संक्रमितों के उपचार पर फोकस करें तथा निजी अस्पताल कोविड संक्रमितों की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रखे।
उन्होंने कहा निजी अस्पताल प्रशासन कोविड संक्रमितों के ईलाज के लिए नाॅन कोविड रोगियों के ईलाज की तरह पूर्णतः प्रशिक्षित मेडिकल स्टाॅफ को नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल निजी अस्पतालों के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रशासनिक नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने अस्पताल में कुल बैड्स, कोविड मरीजों की संख्या, आईसीयू, बैड्स, ओपीडी व आइपीडी मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने कोविड संक्रमितों के एडमिशन प्रक्रिया के बारे पूछा। उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली व वहां अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।
जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान, जेडीए आयुक्त कमर उल चौधरी, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा डिप्टी सीएमएचओं प्रीतम सिंह सांखला सहित संबंधित अधिकारी साथ थे।