Doordrishti News Logo

जोधपुर, पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने आज एक आदेश जारी कर तीन पुलिस निरीक्षकों के थानों मेें बदलावा किया। प्रतापनगर थानाधिकारी अमित सिहाग को कुड़ी, देवनगर थानाधिकारी सोमकरण को प्रतापनगर एवं जिला पश्चिम में डीएसटी टीम में लगे जयकिशन सोनी को थानाधिकारी देवनगर लगाया गया है। कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार को सस्पेंड करने से उनके स्थान पर अमित सिहाग को यहां पर लगाया गया।

ये भी पढ़े – खेजड़ली शहीदों की स्मृति में निर्मित स्मारक में शहीद अमृतादेवी की मूर्ति की होगी स्थापना

Related posts: