समदड़ी से बालोतरा स्टेशन तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण
प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर का निरीक्षण
जोधपुर,नागौर स्टेशन से बीकानेर खंड का 116 रूट किलोमीटर एवं 137 ट्रैक किलोमीटर का रेल विधुतीकरण कार्य पूर्ण होने पर प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर राजेश मोहन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल बीकानेर स्टेशन से नागौर स्टेशन तक सेक्सनल स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया गया,जो सफल रहा।
इस दौरान राजेश मोहन ने नागौर स्टेशन से बीकानेर स्टेशन के मध्य स्थित एलसी गेट नं 39 एवं एलसी गेट नं 16,चिलो स्टेशन पर पावर सब स्टेशन,बदवासी स्टेशन पर ट्रेक्शन सब स्टेशन,अलाई रेलवे स्टेशन,नोखा रेलवे स्टेशन,देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही कर्व नंबर- 14 का एवं 33 केवी लाइन का ट्रेक क्रॉसिंग एवं 220 केवी लाइन का ट्रेक क्रॉसिंग निरीक्षण किया। अलाई स्टेशन पर एफओबी एवं देशनोक स्टेशन के आगे आरओबी का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- बालोतरा-समदड़ी रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्य पूरा
निरीक्षण में प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर राजेश मोहन,मुख्य परियोजना निदेशक,रेल विद्युतीकरण जयपुर पी एल मीना,अपर मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर मनोज गर्ग,उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर जगदीश चौधरी,उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर (सीएसपी) ओपी मीना,उप मुख्य विद्युत इंजीनियर नागौर-बीकानेर प्रोजेक्ट इंचार्ज अभिषेक मीना,उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (मुख्यालय) एलडी गौतम,अधिशासी अभियंता गजराज जैन,उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर विक्रम सिंह शेखावत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews