65वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जोधपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नादड़ा कलां के संयोजन में 65वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा अमृत लाल ने शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में संचालित लाॅन टेनिस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में संचालित लाॅन टेनिस की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा अमृत लाल ने कहा कि शिक्षा विभाग विद्यालय के बच्चों के खेलों को लेकर पूर्ण रूप से गंभीर है।
उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से 65वीं राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों से मैदान में स्वयं विभागीय अधिकारियों व शारीरिक शिक्षकों के साथ मुलाकात की और उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बच्चों व कोच ने कहा कि यहां उन्हें अच्छी सुविधाएँ हमें मिल रही हैं। छह दिवसीय राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में राज्य के 23 जिलों के 17 व 19 आयुवर्ग के 400 से अधिक प्रतियोगी भाग ले रहे हैं।
यह प्रतियोगिता उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद कुलदीप सिंह चारण, प्रधानाचार्य व संयोजक प्रेम देवी, प्रधानाचार्य अशोक विश्नोई, प्रधानाचार्य महेश चारण, प्रधानाचार्य भंवरी परमार, वरिष्ठ व्याख्याता मदनलाल विश्नोई, प्रदेशाध्यक्ष शारीरिक शिक्षक हापूराम चौधरी, आयोजक विद्यालय शाशि युनूस खान, टेनिस कोच विनीता शर्मा व मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया की मौजूदगी में हो रही है। प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रधानाचार्य एवं संयोजक प्रेम देवी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews