Doordrishti News Logo

जोधपुर, कादम्बिनी रावल पुत्री बलवीर रावल का नर्सिंग कोर्स जो 2019 शैक्षणिक सत्र मे पूरा होना था, किसी कारणवश परिवार फीस भरने में अक्षम हो गए, तो बेटी एक मुस्कान की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी और उनकी टीम ने भामाशाहों के सहयोग से आज नर्सिंग की छात्रा कादम्बिनी रावल की फीस जमा करवाई उसे आगे की पढाई जारी रखने के लिए हिम्मत व हौसला बढाया।

बेटी एक मुस्कान

शिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बेटी एक मुस्कान की पहल को सराहा। बलवीर रावल ने बेटी एक मुस्कान की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। संस्था के सदस्य सुखदीप कौर, कोमल मेवाड़ा,कुसुम पंवार, पूर्णिमा सोनी, आयुषी राजपुरोहित, विनय दाधिच, अश्विनी दाधीच, नितिन लोढ़ा, रंजन दईया,राकेश सारण उपस्थित होकर इन्होंने सहयोग प्रदान किया।

>>> इंजीनियरिंग ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित