मकान की छत से गिरे घायल युवक की अस्पताल में मौत
जोधपुर,मकान की छत से गिरे घायल युवक की अस्पताल में मौत।शहर के निकट करवड़ थाना क्षेत्र के माणकलाव में एक युवक घर की छत से गिर गया। उसे परिजन ने उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती कराया। मगर उसकी रविवार को मौत हो गई। इस बारे में करवड़ थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – संदिग्ध बाइक सवार को रुकवाया, पिस्टल और 17.21 ग्राम एमडी ड्रग बरामद
करवड़ पुलिस ने बताया कि माणकलाव निवासी पप्पूराम पुत्र अमराराम लुहार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 12 अगस्त की रात्रि के समय माणकलाव गांव में छत से गिरने के कारण उसका भाई गणपत राम गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिये एमजीएच में भर्ती कराया मगर उसकी अब मौत हो गई।