पाली जिले के घायल व्यक्ति की जोधपुर में मौत

पिता ने दी थी सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट

जोधपुर,पाली जिले के घायल व्यक्ति की जोधपुर में मौत। पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में रूपावास गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई। इसको उपचार के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर महिने भर उपचार के बीच उसकी अब मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में सरपंच परिवार के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट का केस दर्ज किया था। मामला गत 14 अक्टूबर का है।पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में रुपावास निवासी सत्यनारायण पुत्र सुखदेव ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि 14 अक्टूबर की रात्रि के समय उसका बड़ा पुत्र जितेन्द्र बाइक पर खेत में काम कर रही जेसीबी के लिए डीजल लेकर आ रहा था। तब रास्ते में बिजलीघर के पास पुरानी रजिश के चलते सरपंच परिवार के कुछ लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें – पटाखे जलाने से टोकने पर सिर पर मारी लाठी,सिर फटा

घायल जितेंद्र को हमला करने वाले ही पाली के बागड अस्पताल में लेकर आए और दुर्घटना बता कर छोड़ दिया।बाद में परिजन बागड़ अस्पताल में पहुंचे और रैफर करने पर जोधपुर लाए और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मगर उसने रात को दम तोड़ दिया। पाली सदर पुलिस आज सुबह एमडीएम अस्पताल पहुँच कर परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। इस घटना को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष है और समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews