रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत। शहर के रिक्तिया भैरूजी चौराहा पुल पर बाइक स्लीप होने से एक युवक घायल हो गया। जि
सकी अस्पताल में अब उपचार के बीच मौत हो गई। भगत की कोठी पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
पुलिस ने बताया कि मामले में कमला नेहरू नगर नाईयों की बगेची निवासी गोपीकिशन पुत्र अनिल सोनी की तरफ रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय तरूण सोनी बाइक लेकर 7 नवंबर को रिक्तिया भैरूजी चौराहा पुल से निकल रहा था। तब उसकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लीप हो गई और वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया,मगर अब उसकी मौत हो गई। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुपुर्द किया गया है।
