विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

अजमेर(डीडीन्यूज),विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अजमेर के प्रिंटिंग टेक्नोलोजी ब्रांच के विद्यार्थियों ने बुधवार को विभागाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव,कृष्ण गोपाल एवं प्रवक्ता रविन्द्र सिंह के साथ मुकुंद विहार आदर्शनगर स्थित हाइट इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी का औधोगिक भ्रमण किया।

हथकरघा एवं वस्त्र प्रौद्योगिकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित

इस दौरान सेन्टर निदेशक वैशाली गुप्ता ने छात्रों को प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम आने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर जैसे कि कोरल ड्रा, फोटोशॉप एवं इलेस्ट्रेटर के उपयोग का लाइव डेमो देकर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। वतर्मान में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में इनके उपयोग एवं इन सॉफ्टवेयर से संबधित रोज़गार के विभिन्न अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी।