जोधपुर,राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद जोधपुर शाखा के द्वारा राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सोमवार को महावीर उद्यान में सांकेतिक धरना दिया गया तथा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिला अध्यक्ष हरि सिंह रत्नु ने बताया कि कोरोना काल में प्रधानाध्यापकों का पक्ष सुने बिना ही सरकार द्वारा प्रधानाचार्य पदोन्नति में अनुपात परिवर्तन का निर्णय लिया गया तथा उसे नियम के रूप में लागू किया जा रहा है जो घोर अन्याय है, प्रधानाध्यापकों के हितों पर कुठाराघात है।

रेसा सरकार से मांग करता है कि अनुपात परिवर्तन के किसी भी निर्णय से पूर्व एक समिति गठित कर प्रधानाध्यापकों का पक्ष सुना जाए अन्यथा हमें आंदोलन करना पड़ेगा इसके लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा का घेराव एवं अनशन भी करेंगे, शिक्षा अधिकारियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीईईओ विद्यालयों में काम की अधिकता को देखते हुए वाइस प्रिंसिपल का पद सृजित किया जाए। डीईओ के पद शत-प्रतिशत पदोन्नति से शीघ्र भरे जाएं। धरने में जिला सभापति पुरुषोत्तम राजपुरोहित, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री देवी बिजानी, प्रदेश प्रवक्ता महेश चारण, प्रदेश संगठन मंत्री सरिता श्रीमाली एवं पुरुषोत्तम राजपुरोहित, दहिया,विष्णु विश्नोई, जेठू सिंह, प्रदीप विश्नोई, पदमा चारण, मंजू शेख, समीम, सरोज जाखड़, डिंपल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, परिणीता, रजनी, सोहन माचरा ,श्याम सुंदर,अर्जुन सिंह सहित 150 से अधिक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। राज्य कार्यकारिणी के आवाहन पर सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया गया।