भारतीय संगीत सफलता के सोपान पुस्तक का विमोचन
- केन्द्रीय मंत्री शेखावत थे मुख्य अतिथि
- जेएनवीयू संगीत विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा की यह छठी पुस्तक है
- पूर्व में संगीत की अलग अलग विधाओं पर पांच पुस्तक हो चुकी प्रकाशित
- अंतरराष्ट्रीय सरोद वादक बसंत काबरा विशेष अतिथि के रूप में थे मौजूद
जोधपुर,भारतीय संगीत सफलता के सोपान पुस्तक का विमोचन। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से संगीत विषय में अध्ययन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर संगीत विषय में करियर बनाने के प्रयास से अध्यापन के साथ एक के बाद एक करके पांच संगीत विषय की पुस्तकों के बाद अब संगीत की प्रो.डॉ स्वाति शर्मा की छठी पुस्तक भारतीय संगीत सफलता के सोपान का विधिवत विमोचन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। जबकि अंतरराष्ट्रीय सरोद वादक बसंत काबरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – देश में घटती टोटल फर्टिलिटी रेट पर जताई चिंता
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पति भवन में आयोजित विमोचन समारोह का मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पुस्तक का विमोचन किया। लेखिका डॉ स्वाति शर्मा को बधाई दी कि उन्होंने संस्कृति से जुड़े संगीत विषय को ध्यान में रखकर संगीत के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए यह पुस्तक लिखी है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि संगीत विषय में महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल कर युवाओं के भविष्य में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को ध्यान में रखकर डॉ स्वाति शर्मा द्वारा कैरियर गाइडेंस के रूप में लिखी गई इस पुस्तक का निश्चित रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। संस्कृति विभाग से जुड़े होने के कारण इस आयोजन में मुझे आमंत्रित करने पर बेहद खुशी हुई है। विशेष तौर पर इस विश्वविद्यालय से मेरा बहुत पुराना जुड़ाव रहा है जब मैं छात्र संघ का अध्यक्ष था तब यहां कर्मस्थली के रूप में आया करता था और आज मुझे वापस यहां आने का अवसर मिला है,जैसे वीणा के तार की तरह यादें झंकृत होती हैं।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सरोद वादक बसंत काबरा ने डॉ स्वाति शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियमित रूप से संगीत को लेकर रियाज करना अपनी जगह महत्वपूर्ण है लेकिन संगीत के विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ाए जाने के वक़्त विभिन्न प्रकार की जानकारी और ज्ञान हासिल करने के लिए पुस्तक ज्ञान का होना भी जरूरी है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की कला संकाय की हेड रितु जौहरी ने भारतीय कला और संस्कृति से जुड़ी विभिन्न पेंटिंग्स की पुस्तक भी भेंट की। प्रारंभ में पुस्तक की लेखिका डॉ स्वाति शर्मा ने कहा कि,संगीत शिक्षा से जुड़ने के बाद संगीत के क्षेत्र में जीवन समर्पित करते हुए मन में युवाओं के प्रति यही भाव आया कि जिस विषय में मैंने संघर्ष करके अपना एक मुकाम बनाया है इस क्षेत्र में संगीत विषय को चुनने वाले विद्यार्थियों को कोई बाधा नहीं आए और वह इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सके। बस.इसी सोच को ध्यान में रखकर पांच पुस्तक लिखने के बाद यह छठी पुस्तक “संगीत में सफलता के सोपान” लिखी। पुस्तक विमोचन का यह पल मेरे जीवन का सबसे अमूल्य पल है।