आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स का शानदार प्रदर्शन

  • साईमा और सुहानी ने साधा गोल्ड मेडल पर निशाना
  • मोहम्मद और मुसब ने जीते ब्रांच मेडल

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉस बॉ शूटर्स का शानदार प्रदर्शन। श्रीलंका में आयोजित सेकंड आईजी एफ वर्ल्ड गेम्स में भारतीय क्रॉसबॉ शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की महिला क्रॉसबॉ शूटर साईमा सैयद और सुहानी भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़िए – मुख्यमंत्री भजनलाल विधायक पुत्र के आशीर्वाद समारोह में हुए शामिल

इसी तरह भारतीय टीम में शामिल राजस्थान के शूटर मोहम्मद मुसब और मोहम्मद अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की।

भारतीय क्रॉस बॉ शूंटिंग एसोसिएशन के चैयरमेन अनिल कौशिक ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष और प्रसन्नता जताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।