जनसेवा सहित मेडिकल हेल्प में जुटे हैं 500 यंग एन्टरप्रन्यौर

जोधपुर, कोरोनाकाल में सभी समाज ने एक दूसरे की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सभी ने यथा संभव सहयोग कर इस प्रतिकूल परिस्थिति से बाहर आने में मदद की। कोरोना की पहली लहर से सबक लेते हुए इस बार देश के चुनिंदा एन्टरप्रन्यौर व यंग लीडर्स ने कोरोना की दूसरी लहर के प्रारंभ में एक अनाम योद्धा की तरह एन्टरप्रन्यौर ने बनाए गए ऑनलाइन प्लेटफार्म इंडियाशील्ड ने अपना कार्य शुरू किया। उनके जोश और जज्बे को देखते हुए कुछ ही समय में विश्व के 500 से अधिक स्टार्टअप और कॉर्पोरेट वर्ल्ड के वालंटियर्स उनसे जुड़ गए।

इंडियाशील्ड के टेक एंड डेटा लीड अजय दाधीच ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल बेड के अलावा इनकी हर घण्टे सत्यापित जानकारी होना भी आवश्यक था। इंडिया शील्ड के देश के हर कोने में उपस्थित वालंटियर्स ने कुछ ही दिनों 35 हजार से ज्यादा वेरिफाइड रिसोर्सेस का डेटाबेस बना दिया। इसी के साथ इन वॉलंटियर ने लोकल गवर्नमेंट, नगर निगम, हेल्थ मिनिस्ट्री के साथ मिलकर कई लोगों की जान बचाई। ईडीजीई कम्युनिटी और इंडियाशील्ड के फाउंडर यशराज अकाशी के अलावा इसमें जोधपुर से विक्रम आहूजा भी कई वालंटियर्स के साथ मिल अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

24 घंटे इंडियाशील्ड एप्प, व्हाट्सएप बोट, रीजनल ग्रुप्स व टेलिग्राम सपोर्ट ग्रुप में कोविड से संबंद्धित सभी प्रकार की जानकारी व सहायता ऑनलाइन उपल्बध है। इंडियाशील्ड के माध्यम से कोविड संक्रमितों को डायरेक्ट मदद देने के साथ-साथ व्यक्तिगत, सामाजिक स्तर के अलावा महाराष्ट्र के गांवों में वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए जागरूकता और रजिस्ट्रेशन में भी सहयोग किया गया। इन गांवों में अभी तक इंडियाशील्ड टीम 1000 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा चुकी है।

ये भी पढ़े – जेडीए आयुक्त ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

जनसेवा से मेडिकल इमरजेंसी तक कोविड की दूसरी लहर ने पूरे देश को चिंता में डाल दिया। इस दौरान अनेक परिवार व व्यक्ति खुद को असुरक्षित सा महसूस करने लगा गया था। इसको देखते हुए इंडिया शील्ड ने प्रत्यक्ष सहायता, हर समय सत्यापित जानकारी उपलब्ध करवाने के अलावा, जरूरतमंद के लिए धनराशि जुटाना, मेडिकल इमरजेंसी में मरीज और दवाइयों को एयरलिफ्ट करना, विधिक सहायता व वैक्सीनेशन ड्राइव में सहयोग दिया।

गत 6 सप्ताह में 50 हजार लोगों से सम्पर्क के साथ ही 10 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष सहायता मुहैया कराई गई। आज 62 से अधिक शहरों में संगठन से जुडे स्वयंसेवक 24 घंटे सेवा को तत्पर है। इस काल के दौरान मेडिकल इमरजेंसी, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपल्बध कराने के साथ ही ब्लड व प्लाज्मा डोनेशन ड्राइव चलाकर आमजन को राहत पहुंचाई गई।

अमेरिकन एमएनसी वर्ल्ड वाइड टेक्नोलॉजी के इंडिया हेड (कंसल्टिंग) अजय दाधीच ने आमजन से कोविड संक्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता व सहयोग के लिए इंडिया शील्ड प्लेटफार्म उपयोग करने और वॉलंटीर फ़ेलोशिप में साइन अप करने की अपील की है ताकि किसी जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके और साथ ही सेवा व सहयोग करने वाले स्वयंसेवक इससे जुडकर समाज को एक नई दिशा देने में सहभागी बन सकें।