Doordrishti News Logo

इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप संपन्न

जोधपुर,इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल,भूटान,सऊदी अरब, जॉर्डन,कुवैत,मलेशिया,श्रीलंका, बांग्लादेश आदि देशों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विश्व कराटे फेडरेशन के तकनीकी सदस्य हांसी भारत शर्मा एवं कराटे इंडिया संघ के सचिव संजीव थे। जोधपुर जिले के नेशनल मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स अकादमी प्रशिक्षक आदित्य मालू ने बताया कि अकादमी के लगभग 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण,2 रजत एवं 10 कांस्य पदक जीते।

ये भी पढ़ें-पिता ने दरवाजा खटखटाया..बाद में पता लगा बेटे ने फंदा लगा लिया

टीम मैनेजर ललित पालीवाल ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता वर्ग में हृदयांश पुंगलिया,माइली बुडानिया स्वर्ण पदक,आरूष पंजाबी,प्रियंका, चांदीरामानी रजत पदक,मलय बोहरा, प्रियंका सिद्धा जैन,प्रिया मिश्रा,अनन्या शर्मा,आद्विक सोनी,नवोदित विश्नोई, मोनू कुमावत ने कांस्य पदक जीते। जोधपुर की कराटे अकादमी नेशनल मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जीत का परचम फहराया। इस उपलक्ष में शिकाकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया जोधपुर शाखा के अध्यक्ष कमल पुंगलिया व सचिव डॉ भरत पंवार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कराटे टीम प्रशिक्षकों में साहिल सिंह, गिरीश व्यास,आदित्य मालू,दिव्यांशु वैष्णव,ललित पालीवाल उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews