जोधपुर, भारत विकास परिषद द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महाभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान के अन्तर्गत परिषद द्वारा इस वर्ष 3 लाख पौधे लगाये जायेंगे। अभियान का शुभारम्भ तिवरी मथानिया क्षेत्र में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,मंहत ओमदास तथा परिषद के राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

स्थापना दिवस वृक्षारोपण महाअभियान

शुरुआत में प्रान्तीय कार्यकारिणी ने 251 पौंधे लगाए। इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष सेवा रामाकिशन भूतड़ा, महासचिव प्रदीप राठी, पर्यावरण प्रकल्प के प्रान्तीय प्रभारी जगदीश झंवर,मथानिया शाखा अध्यक्ष चांद रतन डागा सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों की उपस्थिति में पौधे लगाए गए।

स्थापना दिवस वृक्षारोपण महाअभियान

तिवरी मथानिया क्षेत्र में भाविप द्वारा ग्राम पंचायत व भामाशाहों के सहयोग से 2.5 लाख पौधे लगाये जायेंगे। स्थापना दिवस पर महाभियान के शुभारम्भ के अवसर पर पावटा शाखा द्वारा बासनी तम्बोलिया में 101, रातानाडा शाखा में इण्डो तिब्बत बोर्डर पुलिस मुख्यालय पर 300, जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा 101, बाड़मेर मुख्य शाखा द्वारा 225, वीरदुर्गादास राठौड़ शाखा बाड़मेर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 83 पौधे रोपे गये ।

पाली, बालोतरा, पिण्डवाड़ा सहित प्रान्त की सभी शाखाओं द्वारा भी परिषद स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महाभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्राकृतिक सन्तुलन के लिए पर्यावरण संरक्षण व सम्वर्धन आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। भारत विकास परिषद इस दिशा में सक्रियता से कार्य कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभायेगा।

>>> अब एम्स में एनिमल एथिकल कमेटी भी बनेगी। चुहे, खरगोश मेंढक जैसे जानवर पर शोध होगा

Check price & Details👆