जोधपुर,पूरे देश भर में एयर सस्पेंसंस के साथ पैसेंजर के लिए कंफर्ट बसों का निर्माण करने वाली भारत बेंज  कंपनी के अधिकृत डीलर मारवाड़  ट्रकिंग की ओर से जोधपुर के मरूगढ़रिजॉर्ट में कस्टमर सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसमें भारत  बेंज की दो बसों की डिलीवरी बाड़मेर के बिरधा राम को दी गई, इस दौरान जोधपुर के प्रमुख ट्रेवलिंग कम्पनियों के ओनर्स मौजूद थे।

मारवाड़ ट्रकिंग  के डायरेक्टर महेंद्र मिर्धा की  मौजूदगी में आयोजित हुए इस ग्राहक सम्मेलन में भारत बेंज की बसों की श्रृंखला के बारे में विस्तार से  जानकारी दी गई।

इस अवसर पर  बताया गया कि भारत बेंज की बसें आरामदायक सफर के लिए पूरे देश  में अपनी अलग पहचान रखती हैं। मारवाड़ ट्रकिंग की ओर से आयोजित इस ग्राहक सम्मेलन में दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कस्टमर्स पहुंचे।

इस अवसर पर मारवाड़  ट्रकिंग के  महाप्रबंधक गोविंद शर्मा,भारत बेंज के क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल शर्मा व हर्ष जादम भी मौजूद थे। प्रारंभ में नई  बसें खरीदने  वाले विरदा राम के  अलावा पहले से बसें खरीद चुके बस ओनर्स का भी इस अवसर पर साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।