independence-day-celebrated-with-gaiety-in-kudi

कुड़ी में हर्षोल्लाष के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

  • स्वस्थ्य भारत-समृद्ध भारत
  • निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया
  • उत्कृष्ठ कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

जोधपुर, 75वां स्वतन्त्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव पर सेन्ट्रल पार्क कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर्षोल्लाष के साथ पावन पर्व को मनाया गया।

इस अवसर पर संयोजक एलपी वर्मा ने कहा कि यह पर्व हमें हमारे आजादी के उन अमर शहीदों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पण कर दिया। हम सभी को इस अवसर पर प्रण लेने की जरुरत है कि हम सभी देश हित के सभी कार्य पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी से करते हुए देश को विकास को उचाईयों पर ले जाने मे अग्रणी रहेंगे।

independence-day-celebrated-with-gaiety-in-kudi

इस मौके पर करूणालय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन,आर्य समाज, मार्निग वाॅक टीम, सेंट्रल पार्क विकास समिति व एक्शन कोविड टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञो के द्वारा न्यू वीजन ने नेत्र जाँच,डा शालिनी तोलानी ने दन्त जांच,डॉ आरसी खत्री फिजीशियन ने स्वास्थय जांच,अमराराम ने सुगर आदि के 115 से अधिक लोगों की जांच की।

ग्राम पंचायत एवं पार्क विकास समिति द्वारा करूणालय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन व एक्शन कोविड टीम को उनके द्वारा महिला सशक्तीकरण, कोविड -19 टीकाकरण अभियान, वर्षा जल संरक्षण आदि के उत्कृष्ठ कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। करूणालय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन व सहयोगी संस्था के डॉ राजेन्द्र तातेड़ व टीम द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विशेषज्ञो द्वारा हार्ट अटेक से बचाव,पानी मे डूबने पर बचाव, श्वासनली में किसी चीज का फस जाने से बचाव आदि पर 85 से ज़यादा व्यकितयों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। डाक्टर तातेड़ को एलपी वर्मा, उप सरपंच सुरेन्द्र मेवाड़ा, राजेन्द्र सिंह माहुर, समाजसेवी चन्द्रावती,धर्मेन्द्र काला, यशवंतसिह,हंसराज हंस, रविन्द्र अग्रवाल,रामदेव,आरपी सिंह, प्रो. किशोरी लाल,डॉ प्रमोद कुमार सिंह,पूनम अग्रवाल,राजेन्द्र माहेश्वरी, ललिता कंवर आदि ने आभार किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews