रिपोर्ट – जेपी गोयल
शेरगढ़, डॉ.राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा माहेश्वरी समाज शेरगढ़ के सहयोग से असाध्य रोगों के उपचार के लिए गुरुवार को ठाकुरजी मन्दिर में शिविर शुरू हुआ है। जिसका शुभारंभ हड़मतसिंह द्वारा विधिवत रूप से किया गया। 7 दिवसीय यह शिविर 19 अगस्त तक चलेगा। शिविर सवेरे 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक व शाम 4:00 से 6:00 तक आयोजित किया जाएगा। डॉ.एसएस लोहिया ने कहा कि शिविर में डायबिटीज,पेट के रोग आदि बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर, कंपिंग थेरेपी (वैक्यूम), सुजोग थेरेपी, वाइब्रेशन थेरेपी से किया जाएगा।
गर्दन दर्द, सरवाईकल स्पोंडोसिस, चक्कर आना, हाथों का सुन्न रहना, सिर दर्द, कमर दर्द ( स्लिप डिस्क), पैरों का सूनापन, साईटीका (पूरे शरीर में दर्द में होना), घुटने का दर्द, चलने में तकलीफ होना, घुटनों में आवाज आना, सीढ़ीया नही चढ़ पाना आदि का भी उपचार किया जाएगा। शिविर में थेरेपिस्ट हरिश व ओम प्रकाश भी एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान समाजसेवी भंवरलाल टावरी, देवीलाल टावरी, मदनलाल टावरी, पुखराज जैन, केसरीमल, भाखरराम खत्री, जसराज चोपड़ा, खेताराम गोयल व रतनलाल गोयल सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।
ये भी पढें – सड़क़ हादसे में मासूूम सहित तीन जातरूओं की दर्दनाक मौत,18 घायल
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews