Doordrishti News Logo

बच्चों को स्कूल छोड़ने निकला आयकर निरीक्षक लापता

जोधपुर,बच्चों को स्कूल छोड़ने निकला आयकर निरीक्षक लापता।शहर के पावटा द्वितीय पोलो में एक कॉम्पलैक्स में रहने वाले आयकर निरीक्षक बच्चों को स्कूल छोडऩे गए, मगर वापिस घर नहीं लौटे। इस पर पत्नी ने उनके लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट महामंदिर थाने में दर्ज करवाई है। फोन भी बंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें – वन कर्मियों की कमी को दूर किया जाएगा-शर्मा

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार के पटना स्थित कालीचक खाजूरार हाल जैन कॉम्पलैक्स पावटा द्वितीय पोलो की रहने वाली पिंकी कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनका पति चंदन कुमार आयकर विभाग में निरीक्षक है। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे बच्चों को स्कूल छोडऩे के लिए घर से निकले थे,मगर वापिस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद अब पुलिस में गुमशुदगी कराई गई है। फिलहाल आयकर निरीक्षक चंदन कुमार का पता नहीं चला है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews