सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिन ’समावेशी वाॅकथाॅन’
कान्ता भुआ और खातु सपेरा टीम ने मचाई मतदाता जागरूकता की धूम
जोधपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से स्वीप टीम द्वारा शनिवार को सामाजिक न्याय अधिकारिता व जेल विभाग द्वारा सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन रंगारंग रैली आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि द्वारा ’निवतो बोटारां ने‘ कार्ड का विमोचन सीईओ जिला परिषद अभिषेक सुराणा तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास,सहायक निदेशक मनमीत कौर,बजरंगलाल सारस्वत, रमेशचन्द्र पंवार,तहसीलदार भार्गवी सांदु,तहसीलदार हिमान्शु कच्छवाहा, स्वीप शाखा से भागीरथ विश्नोई, तेजसिंह राठौड़ द्वारा किया गया। द्वितीय चरण में स्वीप प्रभारी जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराणा ने कान्ता भुआ और खातु सपेरा को सम्मानित किया तथा ट्रांसजेण्डर व घूमन्तु जातियों को मतदान में अधिकतम भागीदारी के लिए अपील की। उन्होंने समावेशी वाॅकथाॅन को हरी झण्डी दिखाकर सतरंगी सत्पाह कार्यक्रम की शुरूआत की जिसमें बग्घी,तांगे सम्मिलित हुए। वाकॅथाॅन जिला कलक्ट्रेट से प्रारंभ होकर नाचते-गाते मतदान की अपील करते हुये पावटा से होते हुए नागौरी गेट, बडलों का चौक,अजय चौक,उम्मेद चौक,गुलाब सागर से घण्टाघर पहुंची। इन प्रमुख चौक पर कान्ता भुआ व खातु सपेरा टीम ने राजस्थानी सांस्कृतिक नृत्य ‘बोट करो भई बोट करो, मिलकर सगला वोट करो‘ तथा ‘चालों रे चालों आपा बोट देवण ने चालां‘ गीत के माध्यम अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में ट्रासजेण्डर एवं घुमन्तु जातियों ने उत्साह से भाग लिया।
यह भी पढ़ें – पुलिस ने फिर दर्ज करवाया वायरलैस सेट चोरी का केस
समावेशी वाॅकथाॅन में घण्टाघर चौक में रंगारंग प्रस्तुतियों एवं वोट आधारित जागरूकता गानों के साथ सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के आयोजन से आमजन को 25 नवम्बर को मतदान से जोड़ना एवं घुमन्तु जातियों एवं ट्रासजेण्डर समुदाय को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया। रैली में जेल बैण्ड के मालाराम के नेतृत्व में प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संयोजन स्वीप नोडल प्रभारी मनमीत कौर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया। सहयोग राजेन्द्र गुर्जर मदर वर्ल्ड फाउण्डेशन, विरेन्द्र राठौड़ सम्भली ट्रस्ट,रोहित वैष्णव नवज्योति मनोविकास केन्द्र एवं गांधी बधिर विद्यालय एवं माणकलाव ट्रस्ट भैरोसिंह द्वारा किया गया। स्वीप टीम से ईश्वर,मोहन, जानकी दास चौहान,उत्तम शर्मा, दुष्यन्त दवे, दिनेश खींची,बन्नालाल, पारसमल बोहरा,नेत्रहीन महाविद्यालय से प्राचार्य मीता मुल्तानी,दिलीप कुमार,विनोद गहलोत,जगदीश नारायण,अनीता जोशी,दिव्या सिंह, विजय,रामकिशोर सैनी, प्रेम आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews