जोधपुर, राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने शास्त्री सर्किल स्थित रामदेव सोनोग्राफी सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। इसके बाद राजस्व मंत्री चौधरी जोधपुर से बायतु के लिए रवाना हो गए। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को प्रात: 11 बजे पोकरासर में जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे धनाऊ पंचायत समिति भवन का लोकार्पण करेंगे।