पूर्वानुमान ज्योतिष पर व्यावसायिक प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन
जोधपुर(डीडीन्यूज),पूर्वानुमान ज्योतिष पर व्यावसायिक प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन। एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) के अंतर्गत पूर्वानुमान ज्योतिष विषय पर व्यावसायिक प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (Vocational Certificate Course) का उद्घाटन समारोह सोमवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किस प्रकार भारतीय ज्ञान परंपरा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) से जोड़कर छात्रों के समग्र विकास का सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे भारत की पारंपरिक विद्या को आधुनिक शिक्षा के साथ समन्वित कर समाज हित में कार्य करें।
पीआरओ आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.सुरेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने भविष्य में विश्वविद्यालय को विभिन्न संकायों में भी ऐसे पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की संभावनाएं जताई।
विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता एवं प्रो. जयश्री वाजपेयी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया,जबकि विशेष अतिथि प्रो.श्रीकांत ओझा ने पाठ्यक्रम की विषयवस्तु और कक्षा संचालन की रूपरेखा प्रस्तुत की। अति विशिष्ट अतिथि कुलसचिव दलवीर सिंह डड्डा ने अपने गहन ज्योतिषीय अनुभव साझा किए और भारतीय संस्कृति में ज्योतिष की प्रारंभिकता को रेखांकित किया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर गोयल ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण
पूर्व में पाठ्यक्रम समन्वयक प्रदीप कुमार मीणा ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ.कैलाश चौधरी ने किया। सीमित सीटों के साथ यह पाठ्यक्रम पहली बार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रारंभ किया गया। प्रतीक्षा सूची काफी लंबी थी लेकिन सीमित सीटें होने के कारण प्रतीक्षित विद्यार्थियों का नंबर नहीं आ पाया। उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद शाम 5 बजे से 7 बजे तक कक्षाओं की शुरुआत हुई।
